जीएसटी लाइब्रेरी की विशेषताएं

    ChatGST सुविधा

  • ChatGST विन्डो में अपने प्रश्न के की-वर्ड टाइप करें। जैसे यदि आप कम्पोजीशन डीलर्स की रेट पता करना चाहते है तो "Composition" तथा उसके बाद दूसरा शब्द "Rate" टाईप करे। आपके सामने आपका प्रश्न आ जायेगा जिसे क्लिक करके सलेक्ट करे तथा ‘‘सर्च बटन क्लिक करें। इसी प्रकार रिफण्ड की समय सीमा देखनी है तो "Refund" टाईप करे तथा इसके बाद "Time Limit" टाईप करे। प्रश्न आपके सामने होगा जिसे सलेक्ट करके सर्च करें। इसी प्रकार आप “Late fee”, "Threshold", "Procedure" आदि शब्द टाईप करे तथा रिजल्ट देखे। पूरी जानकारी के लिए यहां उपलब्ध विडियो देखें।
  • Master Search सुविधा

  • Master search विंडो में आप कोई भी शब्द लिख कर उस शब्द से संबंधित सभी जजमेन्ट, नोटिफिकेशन, सरक्यूलर, प्रश्न-उत्तर, सेक्शन, रूल आदि देख सकते है। Master search आपके लिए किस प्रकार उपयोगी है इसे आप इस प्रकार देख सकते है:-
  • (i) Pure Agent क्या होता है तथा इसके क्या नियम है दिखने के लिए Pure Agent Type करें।
  • (ii) Advance राशि प्राप्त होने पर भी क्या जीएसटी चुकाना होता है? यह जानने के लिए “Tax on Advance” Type करें।
  • (iii) रजिस्ट्रेशन केन्सिल कब हो सकता है? यह जानना है तो “Cancellation of registration” type करें।
  • (iv) रजिस्ट्रेशन केन्सिल हो गया उसे अब वापस चालू करना है तो “Revocation” क्लिक करें।
  • (v) इसी प्रकार किसी भी कमोडिटी का एचएसएन देखना है, रेट देखनी है केवल उस कमोडिटी का नाम लिखे सारी जानकारी आपकी स्क्रीन पर होगी। उदाहरण के लिए - Computer, Laptop, Milk, Corn Flakes, Popcorn, Daliya, Mehendi, Rakhi.
  • (vi) किसी भी सर्विस का एसएसी कोड देखना है या रेट देखनी है तो उस सर्विस का नाम Type करें। उदाहरण के लिए - Single residential unit, Security services, Man power, restaurant service, outdoor catering.
  • (vii )क्या Search के दौरान cash seize किया जा सकता है? Type करें “Cash seized” आपको जजमेंट मिल जायेगा।
  • (viii) आपको ढूंढऩा है कि ‘distinct person’ या ‘related person’ कौन होता है तथा जीएसएटी कानून में इसे कहा ढूंढे। आपको सिर्फ इन शब्दों को master search में लिखना है बाकी काम हमारी Library का है।
  • (ix) यदि आपको scrap पर tax की rate देखनी है या एचएसएन देखना है। अब स्क्रेप तो iron & steel का भी होता है, Plastic का भी होता है, कागज का भी होता है आप सिर्फ ‘Scrap’ शब्द type करें सभी प्रकार के स्क्रेप की जानकारी आपको एक क्लिक पर प्राप्त हो जायेगी।
  • (x) आपको QRMP स्कीम या Invoice Furnishing Facility के बारे में जानना है तो केवल “QRMP” या “IFF type” करें तथा पूरी जानकारी एक ही जगह पर उपलब्ध हो जायेगी।
  • (xi) किसी भी शब्द विशेष पर नोटिफिकेशन, सरक्यूलर, जजमेंट, सेक्शन, रूल, कर की दर, एचएसएन कोड, एसएसी कोड एक ही बार आपको देखने के लिए मास्टर सर्च बहुत उपयोगी tool है। इसका प्रयोग करके आप अपना असीमित समय बचा सकते है। उदाहरण के लिए (i) क्या Electronic Credit Ledger से ब्याज एवं पेनल्टी का भुगतान हो सकता है? Type करें “Payment through credit ledger” (ii) क्या जीएसटी की डिमाण्ड का पेमेंट किश्तों में किया जा सकता है? यह जानने के लिए “Payment in installment” type करें।
  • सबसे बड़ी बात है में जो आप टाईप करना चाहते हैं वह आ जाता है उसे सलेक्ट करके सबमिट करें आपको पूरी जानकारी मिल जायेगी।

  • Quick search एक ऐसी सुविधा है जिसमें आप कोई भी जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते है।
  • Magic search का बटन वास्तव में एक मैजिक की तरह है। उसमें जीएसटी के सभी विषयों पर कोई भी प्रश्न आप के मन में है उसका समाधान आप पा सकते है। इसमें एक keyword search है जिसमें महत्वपूर्ण जानकारी एक सैकेण्ड में आप को मिल जाती है।
  • जीएसटी एक्ट एवं रूल्स में किये गये सभी संशोधनों को फुट नोट के माध्यम से दिखाया गया है। किसी भी सेक्शन या रूल में यदि किसी दूसरे सेक्शन या रूल का रेफरेन्स आता है तो उसका वहां लिंक दिया गया है ताकि आप वहीं से क्लिक करके उसे देख सके।
  • सभी नोटिफिकेशन को अपडेट किया जाता है तथा जिस दिन कोई नया नोटिफिकेशन/ सरक्यूलर/आर्डर आदि आता है उसी दिन लाइब्रेरी में अपडेट कर दिया जाता है तथा संशोधनों को फुट नोट के माध्यम से दिखाया जाता है। सभी नोटिफिकेशन/सरक्यूलर आदि में किसी भी सेक्शन, रूल या अन्य नोटिफिकेशन का रेफरेन्स होने पर उसका लिंक बनाया गया है ताकि वहीं क्लिक करके आप उसे भी देख सके।
  • सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट, अथॉरिटी फोर एडवांस रूलिंग, अपीलेट अथॉरिटी फोर एडवान्स रूलिग, नेशनल एन्टी प्रोफिट अथॉरिटी तथा अपीलेट अथॉरिटी के जजमेन्ट इस लाइब्रेरी में रोजाना अपडेट किये जाते है। जजमेन्ट में उसका शार्ट मेटर दो-तीन लाईन में उपलब्ध होता है, जजमेन्ट का हैड नोट होता है जो आपके लिए बहुत उपयोगी होता है।
  • गुड्स एवं सर्विस पर जीएसटी रेट कमोडिटी वाईज, सर्विस वाईज, शिड्यूल वाईज, चेप्टर वाईज एवं नोटिफिकेशन वाईज उपलब्ध है। किसी भी कमोडिटी या सर्विस का नाम लिख कर आप उसकी रेट का पता लगा सकते है।
  • विभिन्न कमोडिटी एवं सर्विस पर रूलिंग भी उपलब्ध है।
  • पुराने वैट, सेल्स टैक्स एवं सर्विस टैक्स के जजमेन्ट भी लाइब्रेरी में उपलब्ध है।
  • विभिन्न विषयों पर नवीनतम आर्टिकल हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।
  • आप इस लाइब्रेरी के माध्यम से जीएसटी पर कोई भी प्रश्न हम से पूछ सकते हो। एडवाइजर सेक्शन में ऐसे हजारों प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध है। यह एक भुगतान आधारित सेवा है।
  • जीएसटी काउन्सिल की प्रत्येक मीटिंग में जो कार्यवाही होती है उसकी पूरी जानकारी इस लाइब्रेरी में उपलब्ध है।
  • सैन्ट्रल बोर्ड आफ गुड्स एवं सर्विस टैक्स द्वारा विभिन्न विषयों पर FAQ जारी किये गये है उनका सकंलन भी इस लाइब्रेरी मे किया गया है।
  • हमने विभाग से विभिन्न धाराओं में प्राप्त होने वाले नोटिसों के जवाब तैयार किये है जो हमने ‘‘Draft Reply’’ सेक्शन में डाले है। साथ ही पार्टनरशिप डीड, रेंट डीड आदि के प्रर्फोमा भी इस में डाले है जो कि बहुत उपयोगी है।
  • इसमें बुकमार्क सुविधा का लाभ उठा कर आप अपने मन पसंद जजमेंट, नोटिफिकेशन आदि को एक फोल्डर में Save करके रख सकते है जो कि आपके Discussion में, अपील तैयार करने में या नोटिस का जवाब तैयार करने में आपके काम आ सकते है। जैसे Refund पर महत्वपूर्ण जजमेंट, सरक्यूलर आदि एक फोल्डर में Save कर सकते है।
  • नोट्स सुविधा द्वारा आप नोटिस का जवाब, अपील ड्राफ्टिग आदि इस लाइब्रेरी में ही तैयार कर सकते है जिसमें आप लाइब्रेरी की सामग्री को Copy/Paste कर सकते है।
  • आप इस लाइब्रेरी को अपने मोबाइल फोन में भी देख सकते है।

अन्य सुविधाएं

बैल सुविधा

  • आपके स्क्रीन पर जो लाइब्रेरी खुली है उस पर प्रोफाइल के साथ एक घंटी दिखाई दे रही है वहां जो नोटिफिकेशन, जजमेंट या अन्य सामग्री हम लाइब्रेरी में अपडेट करते है उसकी संख्या दिखाई देती है। जब आप उसे देख लेते है तो वह संख्या वहां से कम हो जाती है। इस प्रकार कुल कितने नोटिफिकेशन आपने अभी तक नहीं देखे है उनकी संख्या वहां आती रहती है। इससे आपको यह पता लग जाता है क्या नया लाइब्रेरी में अपडेट हो गया है जो आपने नहीं देखा है।

प्रोफाइल सुविधा

  • लाइब्रेरी में स्क्रीन पर सीधे हाथ (right hand) की तरफ आपका नाम दिखाई देता है। यहां प्रोफाइल पर क्लिक करके आप अपनी सदस्यता की जानकारी ले सकते है।

पोस्‍ट क्‍वेरी सुविधा

  • यदि आप जीएसटी पर कोई प्रश्न पूछना चाहते है तो प्रोफाइल में आपको ‘‘पोस्ट क्वेरी” लिखा मिलेगा। इसे क्लिक करे। एक विंडो आपके सामने खुलेगी जिसमें आप अपना प्रश्न टाईप करके सबमिट करें दे। इसका जवाब हम आपको देंगे। इस सुविधा के अलग चार्जेज है।

बुक मार्क सुविधा

  • बुक मार्क की सुविधा एक खास सुविधा है। जब आप अपने क्लाइंट के किसी नोटिस या अपील की कोई तैयारी कर रहे होते है आपको कई जजमेंट, नोटिफिकेशन, सरक्यूलर एवं अन्य मेटेरीयल इकट्टा करना होता है। आप यह सब हमारी लाइब्रेरी में ही कर सकते है। आप यह सब एक फोल्डर बना कर उसमें सेव कर सकते है। आप फोल्डर को अपने क्लाइंट का नाम दे सकते है।

इस सुविधा का उपयोग कैसे करें

  • मान लीजिए आप एक नोटिस का जवाब देने के लिए इस लाइब्रेरी में कोई जजमेंट ढूढ रहे है तथा वह आपको मिल गया। इस जजमेंट के ऊपर एक बटन आपको दिखाई देगा जिस पर ‘बुकमार्क’लिखा होगा। इसे क्लिक करें। एक विंडो खुलेगी जिसमें आपको फोल्डर का नाम लिखना होगा तथा दूसरी विंडो में उस जजमेंट का नाम लिखना होगा। जैसे उदाहरण के लिए आप फोल्डर का नाम ‘एबीसी लि.’ दें दें तथा जजमेंट का नाम "Brand Equity" दें दें।
  • अब आप कोई नोटिफिकेशन खोलते है तथा यह भी इस नोटिस के जवाब के लिए आपको सेव करना है। इस नोटिफिकेशन के ऊपर भी आपको ‘बुक मार्क’ का बटन नजर आयेगा। इसे क्लिक करें। फिर वहीं विंडो खुलेगी जिसमें फोल्डर का नाम तो आप ‘एबीसी लि.’ ही दे तथा बुक मार्क में ‘Notification’लिख दे। इस प्रकार एबीसी लि. के फोल्डर में एक जजमेंट तथा एक नोटिफिकेशन सेव हो गया।
  • इस प्रकार कोई भी अन्य सामग्री जैसे आर्टिकल, प्रश्न-उत्तर आप इसमें सेव करना चाहे यही प्रक्रिया अपना कर सेव कर लें।
  • अब आप सेव की गई सामग्री को देखना चाहते है तो प्रोफाइल को क्लिक करें।

नोट्स सुविधा

  • यहां आपको बुकमार्क मिलेगा। इसे क्लिक करें तथा यहां आपका फोल्डर ‘एबीसी लि.’ नजर आयेगा जिसे खोल कर समस्त सेव की गई सामग्री को आप देख सकते है तथा उसे edit भी कर सकते है। यह आपके पास जब तक आप Delete नहीं करेंगे तब तक रहेगा।

इस सुविधा का उपयोग कैसे करें

  • मान लीजिए आप इस लाइब्रेरी में कोई जजमेंट पढ रहे है। उस जजमेंट के कुछ पैरा आपको कॉपी करके अपने नोट्स में लेने है। आप उन पैरा को सलैक्ट करें तथा उस जजमेंट में ऊपर दिये गये बटन "Notes" को क्लिक करें। ऐसा करने पर एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना मैटर पेस्ट करना है तथा सेव करना है। इस प्रकार एक फाईल वहां बन जायेगी। उस फाईल में जो भी मेटर आप आगे जोडऩा चाहे आप अन्य जजमेंट, नोटिफिकेशन, आर्टिकल आदि से इसी प्रोसेस से जोड़ सकते हैं।
  • इस प्रकार आप यहां हृशह्लद्गह्य, Notes, Reply, Appeal आदि तैयार कर सकते हैं।
  • यहां पर जितनी चाहे उतनी फाईले बना सकते हैं तथा उनका प्रिन्ट आदि भी निकाल सकते है।
  • इस प्रकार टाईपिंग आदि में आपका समय व्यर्थ नहीं होगा।
2
3
4
5
6
7
8
9

FOR FREE CONDUCTED TOUR OF OUR ON-LINE LIBRARIES WITH OUR REPRESENTATIVE-- CLICK HERE

FOR ANY SUPPORT ON GST/INCOME TAX

Do You Want To Take Demo Library on GST or Income Tax