- जब आप इसे क्लिक करेंगे तो आपके सामने नोटिफिकेशन आदि की एक लिस्ट खुल जायेगी जिसमें आज तक की तारीख में जारी नोटिफिकेशन आदि आपके सामने होंगे।
- ऊपर सीधे हाथ की तरफ आपको ''All'' लिखा नजर आयेगा तथा एक ड्राप डाऊन बॉक्स भी नजर जायेगा। यहां आप सलैक्ट करके अपने काम के नोटिफिकेशन/सरक्यूलर आदि को देख सकते है।
- यहां एक दूसरा आप्शन Advance search भी उपलब्ध है। इसे क्लिक करें। आपके सामने एक window खुलेगी जिसमें उपलब्ध आप्शन से आप सर्च कर सकते है। यहां आपको Category, Subject, Text, Govt. S.No. एवं Year के अनुसार सर्च करने की सुविधा उपलब्ध है।
एडवांस सर्च सुविधा का इस्तेमाल कैसे करें–
(1) Category में – CGST All सलैक्ट करें।
Subject में – Input Tax Credit लिखे तथा Submit करें।
Input Tax Credit के समस्त नोटिफिकेशन/सरक्यूलर/आर्डर आपके सामने है।
(2) Category में – CGST Notification (CT) सलैक्ट करें।
Govt. S.No. में – 41/2017 लिखे तथा सब्मिट करें।
नोटिफिकेशन S.No. 41/2017 आपके सामने होगा।
(3) Category में – CGST all सलैक्ट करें।
Text Search में Gift लिखे तथा सब्मिट करें।
Gift से संबंधित सभी नोटिफिकेशन/सरक्यूलर आपके सामने होंगे।
नोट – Govt. नम्बर के अनुसार नोटिफिकेशन देखने के लिए CGST Notification
(CT) या CGST Notification (CTR) सलेक्ट करें।